जल संरक्षण जागरूक अभियान चलाया
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से ग्राम पंचायत ल्वारा में जल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि बरसाती जल को चालखाल, खंतियां बनाकर संरक्षित कर भूजल के स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। इस मौके पर प्रदीप सेमवाल, केएल बेतवाल, पंचम सिंह राणा, आरएल नेथवाण, वीपी गोस्वामी, नीलम बिष्ट, हेमलता, दिनेश चंद्र ममगाईं, गोपाल राम भट्ट आदि थे।