उपलब्धि:सॉफ्टबॉल में छात्राओं ने जीता गोल्ड और छात्रों ने सिल्वर मेडल
हिन्डौन शहर के बयाना रोड स्थित निर्मल महाविद्यालय के मेधावी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने गत दिवस बारां के किशनगंज में संपन्न हुई अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा व डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि 19 फरवरी से बारां के किशनगंज में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय के खेल अधिकारी शैलेश शर्मा के नेतृत्व में छात्र और छात्रा दोनों टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की टीम ने फाइनल मैच में मां भारती कॉलेज किशनगंज की टीम को 5 होम से पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया और प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। इसी तरह छात्र वर्ग की टीम ने भी फाइनल मुकाबला मां भारती कॉलेज किशनगंज से खेला जिस में सिल्वर मेडल जीतकर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
इस तरह निर्मल महाविद्यालय के मेधावी खिलाड़ी छात्र और छात्राओं ने अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना परचम फहरा दिया। इस दौरान गोल्ड मेडल जीतकर लौटी छात्रा वर्ग की टीम में नीतू बेनीवाल, निशा बेनीवाल, ईशा चौधरी, आशु, मुस्कान, अल्पी ,काजल, आशु बानो,अल्फिया,सीता धाकड़, सोनाली शर्मा, तनु, शोभा, हर्षिता और कनिका शामिल थी। वहीं सिल्वर मेडल जीतकर लौटी छात्र वर्ग टीम में निष्कर्ष जोशी, अली हुसैन, निर्मल बेनीवाल, समीर, राहुल, सुरजीत,आनंद,असलम, मनोज, नितिन, निखिल, दिव्यांशु, रूपेश, अमन व तिलक आदि मेधावी खिलाड़ी शामिल थे। छात्र और छात्रा खिलाडियों का सोमवार को महाविद्यालय कैंपस में कार्यक्रम सम्मान किया गया।