Thu. Nov 7th, 2024

रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सिर्फ 12 छक्के जड़ते ही बना देंगे यह कीर्तिमान

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होगा. टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हिटमैन के नाम से पॉपुलर हो चुके रोहित टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बैट्समैन मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है. गप्टिल ने 112 मुकाबलों में अब तक 165 छक्के जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 287 चौके भी लगाए हैं. जबकि रोहित इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 122 मुकाबलों में 154 छक्के मारे हैं. अगर वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 छक्के मारते हैं तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में रोहित इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. गेल ने 79 मैचों में 124 छक्के जड़े हैं. जबकि इंग्लैंड के इयान मोर्गन 120 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन एरोन फिंच ने 120 छक्के लगाए हैं. वे पांचवें स्थान पर हैं.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 धर्मशाला में खेला जाएगा

भारत बनाम श्रीलंका, मैच शेड्यूल –

  • 24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
  • 26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
  • 27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *