Fri. Nov 8th, 2024

निर्माण से बढ़ेगी सुविधा:कोटरी गांव में औषद्यालय के लिए जमीन आवंटित, अभी सामुदायिक भवन में हो रहा संचालित

करौली समीप के गांव कोटरी में सात दशक बाद आयुर्वेद औषद्यालय के लिए जमीन आवंटित की गई है। जमीन आवंटित किए जाने के बाद अब भवन निर्माण की आस जगी है। वर्तमान में औषधालय सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है। इससे पहले पाटोरपोश में संचालित होता था। भवन निर्माण होने से यहां आने वाले लोगों को आयुर्वेद के उपचार का लाभ मिल सकेगा। कोटरी पंचायत की सरपंच मुनेश देवी व पूर्व सरपंच राम प्रसाद मीणा ने बताया कि 1952 में कोटरी में आयुर्वेद औषद्यालय स्वीकृत किया था। भवन के अभाव में वर्ष 2001 तक पाटोरपोश मे संचालित रहा। वर्ष 2001 में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन में स्थानांतरित कर दिया था।आयुर्वेद विभाग के पास स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा राशि स्वीकृत नहीं की गई थी। गत दिनों आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर औषधालय के लिए जमीन आवंटन की मांग की थी। इसके बाद एसडीएम अनूप सिंह की ओर से वैद्य लक्ष्मीनारायण से पूरी जानकारी जुटाई गई। रिकॉर्ड आने पर आयुर्वेद औषधालय के लिए बस स्टैंड के पास .04 हैक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। कोटरी आयुर्वेद औषद्यालय के वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी द्वारा भूमि आवंटन कर दी है। आवंटित भूमि के पट्टे को विभाग के लिए भेजा जाएगा। विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए शीघ्र राशि स्वीकृत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *