BSP प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने लगाया स्थानीय पुलिस पर चुनाव में भाजपा का पक्ष लेने का आरोप
लक्सर से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने स्थानीय पुलिस पर चुनाव में भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। शहजाद ने निर्वाचन आयोग को शिकायत देकर, मामले की जांच कराने की मांग की है।शहजाद ने मंगलवार को देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि लक्सर पुलिस ने विधानसभा चुनाव में खुलकर भाजपा का साथ दिया है।