रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद आस्ट्रेलिया के दिग्गज, कहा- दबाव में भी बेफिक्र रहते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 में क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ हर तरफ हो रही है। सीरीज के दौरान रोहित की कप्तानी की तारीफ दिग्गज सुनील गावस्कर भी कर चुके हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वाटसन ने आइसीसी को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा के कप्तानी की तारीफ की है।
वाटसन ने कहा है कि रोहित दबाव की स्थिति में भी बेफिक्र रहते हैं। वाटसन आइपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते हैं और आइपीएल में सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच की टक्कर किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे कितने ही दवाब वाले मैचों को रोहित ने बड़ी ही सहजता से संभाला है और अपनी टीम को जीत दिलाई है
“रोहित कप्तान के तौर पर बेहद सहज नजर आते हैं। मैंने उन्हें आइपीएल में मुंबई के लिए खेलते हुए करीब से देखा है वो किसी भी स्थिति में चिंतित नहीं दिखते हैं। कम बोलने वाले रोहित शर्मा मैदान पर अपना काम बखूबी जानते हैं। दबाव वाले मैचों में उनको कप्तानी करने का काफी अनुभव है।”
वाटसन ने रोहित की कप्तानी के अलावा उनकी बैटिंग की भी प्रशंसा की और कहा कि रोहित की बैटिंग उनकी कप्तानी में चार चांद लगाता है। उन्होंने कहा, “रोहित को बैटिंग करते देखना किसी बल्लेबाज के तौर पर बेहद खूबसूरत अनुभव है जिसे वो अपनी कप्तानी में भी लाते हैं
आपको बता दें कि अभी हाल ही में रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है। विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले उनको वनडे की कप्तानी से चयनकर्ताओं ने हटा दिया था। वनडे और टी20 में रोहित ने अपनी कप्तानी से सभी क्रिकेट के जानकारों का दिल जीत लिया है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित के इसी फार्म को आगे बढ़ाने की उम्मीद खेल प्रेमियों को होगी।