लिटरेचर फेस्टिवल:विज्ञान दिवस के तहत राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल
टोंक डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी राजस्थान एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान दिवस 2022 “राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल” 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय एवं जिले के सभी महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत सभी (यूजी एंड पीजी) के विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य ऑनलाईन, ऑफलाइन भाग ले सकते हैं। निर्धारित वेब साइड पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
राजकीय महाविद्यालय टोंक के प्राचार्य एस. आशा ने बताया कि राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के तहत 23 फरवरी को स्मार्ट क्लास में 1 से 2 बजे तक ई वाहन पर्यावरण के लिए सर्वोत्तम विकल्प है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह 24 फरवरी को स्मार्ट क्लास में 12 से 1 बजे तक पर्यावरण संरक्षण विषय पर इनोवेशन पिचिंग सत्र प्रतियोगिता एवं 1 से 1:30 बजे तक स्लोगन प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता पीपीटी बनाकर वर्चुअल मोड में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।