शुद्ध के लिए युद्ध अभियान:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
टोंक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में 21 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थीं के सैम्पल लिए गए। सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि अभियान के तहत फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी विक्रेता के पास निरीक्षण के दौरान फूड लाइसेंस नही मिलता है, तो एफएसएस के नोर्म के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 से 21 फरवरी के बीच जिलेभर में अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थांे के सैम्पल लिए गए है।