Tue. Apr 29th, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर के एक गांव में शराब सस्ती हुई तो भीड़ लग गई, पुलिस ने लाठियां चलाकर कंट्रोल किया

मध्य प्रदेश के मंदसौर में शराब ठेकेदार ने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए शराब सस्ती की तो झार्डा गांव में मदिरा प्रेमियों का हुजूम जमा हो गया जिन्हें पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा। शराब की दुकान पर जमा भी़ड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के लाठी फटकारने के बाद मची भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अप्रैल महीने से शराब के नए ठेके होना है जिसमें सरकार बड़़े समूह की वजह छोटे-छोटे समूह को ठेके देने की नीति लाई गई जिससे पुराने ठेकेदारों ने अपना स्टाक खत्म करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मंदसौर के एक शराब ठेकेदार ने सस्ती शराब बेचना शुरू किया है और गुरुवार को उसकी झार्डा गांव की एक दुकान पर सस्ती शराब मिलने की सूचना आसपास के गांव में फैल गई तो कई गांव के मदिरा प्रेमी वहां पहुंच गए।

झार्डा गांव में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया
झार्डा गांव में देशी शराब दुकान पर शराब प्रेमियों की भीड़ ऐसी उमड़ी कि वहां पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। शराब खरीदने के लिए लोगों ने दुकान के आसपास बेतरतीब ढंग से अपनी गाड़़ियां खड़ी कर दीं और शराब पाने के लिए लाइन में लग गए। मगर जिन लोगों को लाइन में लगने पर शराब खत्म होने का आशंका हुई तो वे लाइन से अलग काउंटर पर पहुंचने लगे। इससे भीड़ काउंटर पर जमा हो गई और शराब की दुकान से पुलिस को फोन कर मदद मांगी गई।  चौकी प्रभारी संदीप मौर्या ने बताया कि शराब की दुकान पर भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस वहां पहुंची थी और भीड़ तो तितर बितर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *