ना एक झटके में 1672 रुपये हुआ सस्ता, औंधेमुंह गिरे चांदी के भाव

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम एक दिन बाद ही जमीन पर आ गए हैं। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 1672 रुपये सस्ता होकर 50868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट के साथ 65165 रुपये पर आ गई है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50868 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52394 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 65165 रुपये पर आ गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 67119 रुपये प्रति किलो मिलेगी।