एसीएमओ ने मारा छापा, अल्ट्रासाउंड कक्ष को किया सीज
बाजपुर। स्वास्थ्य और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शिकायत पर रेलवे फाटक पार मेन रोड स्थित स्टार हॉस्पिटल में अचानक छापा मारा। इस दौरान खामियां मिलीं। टीम ने अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष को सील कर दिया।
शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ हरेंद्र मलिक तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, राजस्व निरीक्षक सुमित पाल की संयुक्त टीम ने शिकायत के आधार पर स्टार हास्पिटल में छापा मारा। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। खामियां मिलने पर अल्ट्रासाउंड कक्ष को सीज कर दिया।
डिप्टी सीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि स्टार हॉस्पिटल में बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं जिसके लिए छापा मारा गया। शिकायत सही पाई गई है। मौके पर डॉक्टर मौजूद नहीं था। अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे और अल्ट्रासाउंड कक्ष को सीज कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है। अग्रिम कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने पर की जाएगी।