Mon. Nov 25th, 2024

बजट में शिक्षा को बढ़ावा:जिले में 76 सैकंडरी स्कूल सीनियर में क्रमोन्नत की घोषणा, 57 करोड़ रुपए की लागत से जिले की 3 मुख्य सड़क मार्गों की होगी रिपेयरिंग

करौली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए राज्य के चौथे बजट में करौली जिले को भी कई बड़ी सौगात मिली है। सरकारी स्कूलों की क्रमोन्नति की घोषणा के बाद आंकड़ा निकाला तो जिले में करीब 76 सैकंडरी स्कूलों को सीनियर स्तर में क्रमोन्नत का लाभ मिलेगा। जिसमें करौली क्षेत्र में 27, हिंडौन में 24, टोडाभीम में 15 व सपोटरा में 10 सैकंडरी स्कूल शामिल हैं। स्कूलों के क्रमोन्नत होने से हजारों स्टूडेंटों को आगे की पढ़ाई के लिए 2 से 3 किमी दूर दूसरे गांव के स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा 57 करोड़ की लागत से जिले में तीन प्रमुख सड़क मार्गों की मेजर रिपेयरिंग करवाई जाएगी। यही नहीं अपना घर की तर्ज पर जिले में 2 करोड़ की लागत से पुनर्वास गृह का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें असहाय व निराश्रित लोगों रहने व खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

2 करोड़ रुपए से बनेगा पुनर्वास गृह

मुख्यमंत्री ने अपने बजट में बेघर, वृद्धजन, असहाय निराश्रित को आवासीय संस्था उपलब्ध कराने की दृष्टि से अपना घर की तर्ज पर मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के तहत पुनर्वास गृह प्रदेश में 45 बनवाए जाने की घोषणा की है। करौली में भी 2 करोड की लागत से पुनर्वास गृह का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में हिंडौन के क्यारदा में अपना घर आश्रम की शाखा संचालित हैं। अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि अपना घर आश्रम में वर्तमान में 76 प्रभुजी रह रहे हैं। जिनके रहने से खाने एवं चिकित्सा जांच आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

4 विधानसभा में ये स्कूल सीनियर में क्रमोन्नत

हिंडौन विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सैकंडरी स्कूल -रेवई, बाजनांकला, गर्ल्स स्कूल रतनजिला,मंडावरा, सीतापुर, नागलदुर्गसी, कोडिया, मुकंदपुरा, पीपलहेडा, मूंडरी, खेडलियानकापुरा, जाटव बस्ती हिंडौन, धुरसी, लीलोटी, अंडनकापुरा, कुतकपुर, राराशाहपुर, चिनायटा, चंदीला, कोटवास, रीठौली, अकबरपुर, हिंडौन में नंबर एक स्कूल, नई मंडी हिंडौन। करौली विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सैकंडरी स्कूल -गुनेसरी, अस्थल, ऊंचागांव, हरनगर, बिचपुरी, गांगरदा, मकनपुर, सकरघटा, कंचनपुरतलहटी, लाखोरकी, गादोली, मांची, खोहरी, छाबरा, सोरया, डूंडापुरा, पटोली, महवाखेडा, भाऊआपुरा, महाराजपुरा, टोडा, चरीकाहार, धांधुरेत, श्यामपुर, बारुला, नयागांव, गढ़ी का गांव।

टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सैकंडरी स्कूल -डाडा, चैनपुरा, गादोली, ल्हावद, गनवडी, बाडाराजपुर,नागलमोदल, नागलशेरपुर, जौल, भैंसा खुर्द, कंवरपुरा, पीलवा, खिरखिरी, रायसना, गुढाचन्द्रजी सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सैकंडरी स्कूल -खेड़ा, कानापुरा, दौलतपुरा, मिझोरा, आडूदा, जटवाडी, खिरखिडा, मसावता, पदमपुरा, नानियाकीगजवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *