डेनिल मेदवेदेव और राफेल नडाल में होगा मेक्सिकन ओपन का सेमीफाइनल मुकाबला

अकापुल्को, रूस के डेनिल मेदवेदेव और स्पेन के राफेल नडाल ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए इन दो दिग्गजों का एक बार फिर आमना-सामना होगा।
मेदवेदेव और नडाल के बीच इस साल आस्ट्रेलियन ओपन का खिताबी मुकाबला हुआ था जहां नडाल ने बाजी मारी थी। मेदवेदेव के पास अब इस हार का बदला चुकता करने का मौका रहेगा। मेदवेदेव ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-2, 6-3 से मात दी। वहीं, नडाल ने अमेरिका के टामी पाल को 6-0, 7-6(5) से हराया
एटीपी ने ज्वेरेव पर लगाया भारी जुर्माना
अकापुल्को, टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अलेक्सांद्रे ज्वेरेव पर मैक्सिको ओपन में डबल्स मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डालर (करीब 30 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उनकी 30 हजार डालर (करीब 22 लाख रुपये) से अधिक की पुरस्कार राशि और सभी रैंकिंग अंक भी काट दिए गए हैं।
एटीपी ने इसके साथ ही घोषणा की कि वह इस घटना की आगे समीक्षा करेगा। ज्वेरेव अभी विश्व रैंकिंग के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं और मैक्सिको ओपन के सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन हैं। जर्मनी के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी को अंपायर अलेसांद्रो जरमानी पर चिल्लाने और उनकी कुर्सी पर गुस्से में रैकेट मारने के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। एटीपी ने कहा कि ज्वेरेव पर अपशब्दों का उपयोग करने और खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 20-20 हजार डालर (करीब 15-15 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें सिंगल्स और डबल्स की अपनी संपूर्ण पुरस्कार राशि 31,570 डालर (करीब 24 लाख रुपये) और रैंकिंग अंक भी गंवाने पड़े।
गारिन चिली ओपन से बाहर
सैंटियागो, शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन हमवतन अलेंजाद्रो ताबिलो से सीधे सेटों में हारकर चिली ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ताबिलो ने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में गारिन को 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला सर्बिया के मियोमीर केसमानोविक से होगा। केसमानोविक ने ब्राजील के मैथियस पुसिनेली को 6-2, 6-0 से हराया। स्पेन के चौथी वरीयता प्राप्त पेड्रो मार्टिनेज ने हमवतन जाउम मुनार को 6-4, 5-7, 7-5 से हराया और अब उनका सामना जर्मनी के यानिक हैंफमैन से होगा। हैंफमैन ने ब्राजील के थियागो सेबोथ को 6-1, 6-3 से पराजित किया।