Sun. Nov 24th, 2024

स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर रखें किडनी को तंदुरस्त

डोईवाला विश्व किडनी दिवस के अवसर पर हिमालयन कालेज आफ नर्सिंग व हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान चिकित्सकों, मेडिकल, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

इसके पश्चात न्यू आडिटोरियम में आयोजित सेमीनार में मुख्य अतिथि डीन मेडिकल कालेज डा. मुश्ताक अहमद ने कहा बदलती जीवनशैली के चलते लगातार किडनी फेल्योर के मरीज बढ़ रहे है। इसमें सबसे बड़ा कारण डायबिटिज, हाइपरटेंशन व मोटापा है। विश्व में दस व्यक्तियों में से एक व्यक्ति किडनी रोग से प्रभावित है। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एसएल जेठानी ने कहा कि दुनियाभर में किडनी की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। किडनी रोग के खतरे को कम करने और उसे स्वस्थ रखने के तरीको के बारे में जानकारी फैलाना ही इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा किडनी रोगियों के लिए उत्तराखंड में हिमालयन अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें दे रहा है। नर्सिंग कालेज की प्रिसिपल डा. संचिता पुगाजंडी ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राओं की भूमिका यहां पर अहम हो जाती है क्योंकि वह ज्यादा समय मरीजों की देखरेख में रहती है। इसके अलावा डा. शहबाज अहमद क्रानिक किडनी डिजीज, डा. विकास चंदेल गुर्दें की रिप्लेसमेंट थेरेपी, डा. शिखर अग्रवाल रीनल ट्यूमर की स्क्रिनिग, डा. राजीव सरपाल गुर्दे की पथरी की रोकथाम और प्रबंधन, डा. यासिर अहमद बच्चों में होने वाले गुर्दा रोग और डा. करमवीर सिंह ने किडनी प्रत्यारोपण के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर कमली प्रकाश, हरलीन कौर, रजनी, अमृता आदि उपस्थित थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed