Sun. Nov 24th, 2024

काला मोतियाबिद को लेकर नागरिकों को किया जागरूक

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग की ओर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मरीजों व उनके तीमारदारों को काला मोतियाबिद को लेकर जागरूक किया गया।

नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव मित्तल व डा. अजय अग्रवाल की देखरेख में ओपीडी में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिद के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के जरिये मरीजों और तीमारदारों को ग्लूकोमा नामक बीमारी के कारणों, इसके लिए जरूरी सावधानियों के साथ ही बचाव के उपाय भी बताए गए। नुक्कड़ नाटक में डा. श्रेया वर्मा, डा. मिताली, डा. नीरज व आप्टोम ट्यूटर सूर्या कुमार ने प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्थान के डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्विनी कुमार दलाल व उप निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी ने ग्लूकोमा जनजागरूकता पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। गौरतलब है कि विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से बीते सोमवार से ओपीडी में मरीजों की निश्शुल्क ग्लूकोमा जांच की जा रही है। कार्यक्रम में एम्स नेत्र रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीति गुप्ता, डा. विनीता गुप्ता, डा. रामानुज सामंता आदि मौजूद थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed