Sun. Nov 24th, 2024

कांटे की टक्कर में प्रदीप बत्रा ने लगाई जीत की हैट्रिक

रुड़की: हरिद्वार जिले की रुड़की विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने जीत की हैट्रिक लगा ली है। हालांकि इस बीर जीत का अंतर पिछली बार के मुकाबले कम रहा। भाजपा के प्रदीप बत्रा को 36986 और कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा को 34709 मत प्राप्त हुए।

रुड़की विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के समय से ही अस्तित्व में है। वर्ष 2002 और 2007 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के टिकट पर सुरेश चंद्र जैन चुनाव जीते। 2012 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर प्रदीप बत्रा ने जीत हासिल की। इसके बाद वर्ष 2016 में प्रदीप बत्रा कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने वर्ष 2017 में उन्हें मैदान में उतारा और उन्होंने जबरदस्त जीत हासिल की। इस बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व महापौर यशपाल राणा को 2277 मतों से शिकस्त दी है।

कार्यकत्र्ताओं ने जमकर मनाया जीत का जश्न: नगर विधायक प्रदीप बत्रा के चुनाव जीतने की खबर जैसे ही रुड़की पहुंची तो बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता नारेबाजी करते हुए उनके आवास पर जमा हो गए और जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। इसके बाद भाजपा के कार्यकत्र्ता नारेबाजी करते हुए हरिद्वार रोड पर एकत्र हो गए। यहां गुलमोहर ग्रींस सोसायटी से बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता उनको लेकर रुड़की पहुंचे, जिसकी वजह से राजमार्ग पर जाम लग रहा। देर शाम तक शहर में जश्न मनता रहा।

रुड़की की सम्मानित जनता ने एक बार फिर से आशीर्वाद दिया है। मेरी जीत रुड़की की जनता की जीत है। उन कार्यकत्र्ताओं की जीत है, जो रात-दिन मेहनत व लगन के साथ काम करते रहे। इस बार पूरे शहर का सर्वांगीण विकास किया है। शहर के विकास के लिए वह सभी को साथ लेकर चलेंगे।’

– प्रदीप बत्रा, नवनिर्वाचित विधायक रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed