Sun. Nov 24th, 2024

कांदिमा मालदीव्स इस सीज़न के लिए सर्वश्रेष्ठ वैलनेस एवं एक्टिव लाईफस्टाईल डेस्टिनेशन!

नई दिल्ली:  क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय एक्टिव लाईफस्टाईल डेस्टिनेशन – कांदिमा मालदीव्स में वैलनेस के शानदार सफर पर आईये। आपको ताजगीभरे डिटॉक्स, एक्टिव फिटनेस रूटीन या अवार्ड-विनिंग स्पा के अनुभव, शानदार वॉटर एक्टिविटीज़, 3 किलोमीटर लंबे द्वीप पर सुकूनभरी बाईसिकल राईड्स जैसी अनेक गतिविधियां लेकर मालदीव्स का सबसे कूल एक्टिव लाईफस्टाईल रिज़ॉर्ट आया है, जिसने आपकी रुचि के अनुरूप आपके लिए गतिविधियां चुनी हैं।

कांदिमा मालदीव्स में आप ‘लाँग स्टे ऑफर’ के साथ ढेर सारी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। आप कम से कम 6 रातों के लिए स्टे बुक करें और ऐसी वेकेशन का आनंद लें, जो आपने कभी अनुभव नहीं की होगी। इस ऑफर में सभी मील प्लांस पर 50 प्रतिशत की छूट, अनेक कॉम्प्लिमेंटरी दैनिक गतिविधियां जैसे स्नॉर्कलिंग, योगा एवं फिटनेस प्रोग्राम, किड्स क्लब गतिविधियां, ब्रीज़ बार में संध्याकालीन मनोरंजन आदि बहुत कुछ शामिल है। हनीमून पर आने वाले लोग, जो 7 रात या उससे ज्यादा समय तक यहां पर रुकेंगे, उन्हें अतिरिक्त फायदे, जैसे 2 लोगों के लिए 60 मिनट की मसाज़ स्टे के दौरान एक बार मिलेगी।

सुबह की शुरुआत बीच पर वैलनेस प्रोफेशनल्स द्वारा सुकूनभरे योगा एवं मेडिटेशन के साथ होगी। यहां आपको नीले समुद्र का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा। आप कांदिमा के योगा स्टूडियो में एरियल योगा का सुकूनभरा सत्र भी बुक कर सकते हैं। कांदिमा मालदीव्स में रेस्टोरैंट और बार के विश्वस्तरीय विकल्प हैं, जहां आप सेहतमंद मेडिटेरियन डिनर ‘एज़्योर’ और ग्रिल हाउस ‘स्मोक्ड’ में ताजा प्राप्त किया गया सीफूड एवं मीट का लजीज स्वाद ले सकते हैं। यहां पर शाकाहारी विकल्पों का भी विशाल मेन्यू है। कांदिमा में अद्वितीय फार्म-टू-टेबल अभियान के तहत तरो ताजा सब्जियां खेत से सीधे आपकी डिनर टेबल तक पहुंचती हैं। इस सबके साथ मालदीव के स्थानीय समुदायों और पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। शाम को कायाकिंग के सत्र और बीच रन दिन का बेहतरीन समापन करते हैं। ढालू एटॉल में अपने स्वयं के द्वीप पर स्थित, इस रिज़ॉर्ट में बिल्कुल स्वच्छ व साफ नीले जल और सफेद रेत पर प्राईवेट आईलैंड का अद्वितीय अहसास मिलता है, जो आपके मन, शरीर और आत्मा का रूप बदलने में मदद करता है।

आधुनिक जीवन के तनावों से दूर शांतिपूर्ण कांदिमा मालदीव्स सेहत व ताजगी पर केंद्रित है और आपको मानसिक, भावनात्मक एवं शारीरिक रूप से तरोताजा होने में मदद करता है। यह 3 किलोमीटर लंबा आईलैंड मेहमानों को अद्भुत आईलैंड पैराडाईज़ का अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है। यह रिज़ॉर्ट मेहमानों को फिटनेस पर केंद्रित गतिविधियों के साथ शरीर व मन को तरोताजा करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। पूरे द्वीप पर आयोजित होने वाली इन गतिविधियों के साथ यहां पर मालदीव्स का सबसे लंबा आउटडोर स्विमिंग पूल है, और अनेक खूबसूरत बीच देखे जा सकते हैं।

एक बेहतरीन रिट्रीट के लिए कांदिमा मालदीव्स में अनेक आउटडोर एडवेंचर, जैसे वाटर स्पोर्ट्स से लेकर स्नॉर्कलिंग और बीचफ्रंट फिटनेस क्लास आयोजित होते हैं। सूर्योदय के वक्त बीच वॉक, पैडल बोर्डिंग और अनेक वाटर गतिविधियां मन को तत्काल सुकून प्रदान करती हैं। ‘एक्वाहोलिक्स’ खेल की विभिन्न गतिविधियां जैसे डाईविंग, सनसेट फ़िशिंग ट्रिप्स, पैरासेलिंग एवं स्नॉर्कलिंग, बोट ट्रिप्स एवं टीम स्पोर्ट्स तथा सबसे अलग आईलैंड के अनुभव से लेकर विदेशी निजी आईलैंड के अनुभव तक यहां सबकुछ मिलता है।

यदि आप अपनी फिटनेस को बढ़ाने के लिए रिट्रीट चाहते हैं, तो कांदिमा मालदीव्स आपके लिए उत्तम स्थान है! इस रिज़ॉर्ट में ‘ब्रन फिटनेस सेंटर’, अपना निजी स्विमिंग पूल, फिटनेस पविलियन, टेनिस, बैडमिंटन, बीच वॉलीबॉल कोर्ट एवं फुटबॉल फील्ड जैसी सुविधाएं हैं।

समुद्र के आकर्षक दृश्यों के बीच ट्रॉपिकल वातावरण में स्थित, ‘इस्केप स्पा’ मौलिक मालदीवियन थेरेपी, जैसे फ़ुल बॉडी एक्सफ़ोलियेशन के साथ ‘इस्केपिज़्म’ प्रस्तुत करता है। इसके बाद शरीर के तनाव को दूर करने वाली तकनीकों के साथ सिग्नेचर मसाज़ दी जाती है। ‘सी कोकोनट सीक्रेट’ ट्रीटमेंट की शुरुआत फ़ुट राईच्युअल के साथ होती है, जिसके बाद अपने पोषण के गुणों के लिए मशहूर, मालदीवियन कोकोनट द्वारा सौम्य एक्सफोलियेशन किया जाता है।

इतना ही नहीं, आप कांदिमा मालदीव्स में रेज़िडेंट आर्टिस्ट या रिज़ॉर्ट में आने वाले स्थानीय आर्टिस्ट्स द्वारा आर्ट क्लास लेकर अपनी रचनात्मकता का विकास कर सकते हैं। आर्ट एवं आउटडोर के माध्यम से यह रिज़ॉर्ट हर मूड को तरोताजा कर देगा।

कांदिमा मालदीव्स इस साल घूमने के लिए सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। यहां पर शक्तिशाली ‘के ऑनगार्ड प्रोग्राम’ एवं ऑनसाईट मेडिकल क्लिनिक अतिरिक्त सुरक्षा के साथ आपको छुट्टियों के दौरान मन की पूरी शांति प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed