बैठक:वाणिज्यकर अधिकारियों ने व्यापारियों की बैठक ली
करौली यहां वाणिज्यकर विभाग के कार्यालय में टैक्स बार एसोसिएशन एवं व्यापार संघ के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में वाणिज्यकर अधिकारियों ने बजट 2022-23 में घोषित एमनेस्टी स्कीम की जानकारी देते हुए बताया कि 31 जून तक बकाया मांग पर ब्याज व शास्ति की संपूर्ण माफी रहेगी और कर में 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वाणिज्यकर विभाग कार्यालय के बुद्धिप्रकाश मीना ने बताया कि बैठक में वाणिज्यकर अधिकारी मदनमोहन मीना, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी भरतलाल मीना ने व्यापारियों को बताया कि एमनेस्टी स्कीम 2022 के प्रथम फेज में विलिंगनेस लगाने की विधि की तिथि राज्य सरकार द्वारा 31 जून 2022 निर्धारित की गई है। इस एमनेस्टी स्कीम में बिक्री कर, वैट, मनोरंजन कर, विलासिता कर, प्रवेश कर, जिसमें कपडे एवं वाहनों पर प्रवेश कर एवं अन्य कमोडिटी पर प्रवेश कर की मांग को शामिल किया गया है। आईटीसी मिसमैच एवं सैल्स मिसमैच की बकाया मांग राशि में 60 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। घोषणा पत्रों की बकाया मांग पर 80 प्रतिशत की कर में छूट दी जा रही है। एक्स-पार्टी रीओपन की प्रक्रिया को सरल कर, कर निर्धारण अधिकारी के स्तर पर ही आवेदन कर रीओपन करवाया जा सकता है।