संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन:14 तक रहेगा कार्य बहिष्कार, BDK अस्पताल के गेट पर धरना, सरकार पर आरोप
झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 14 मार्च तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। सभी संविदा कर्मचारियों ने बीडीके अस्पताल के गेट पर धरना शुरू कर दिया है।
संविदाकर्मी नेता लालूप्रसाद ने बताया कि सभी संविदा कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप दो दिन के लिए कार्य बहिष्कार किया था, अब इसको बढ़ा कर 14 मार्च तक कर दिया है। राज्य सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि सभी संविदा कर्मचारियों और प्लेसमेंट एजेंसियों और ठेका प्रथा पर लिए गए कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बनने के बाद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संविदा कर्मियों ने कम से कम 18 हजार रुपए वेतन दिया जाए, वहीं बीच में प्लेसमेंट एजेंसियों को हटाया जाए।