Thu. Nov 7th, 2024

वीसीआर के 99 मामलों का निस्तारण:बिजली निगम के अभियंताओं की ओर से भरी गई वीसीआर के 99 मामलों का निस्तारण

टोंक जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में वीसीआर के निस्तारण को लेकर गुरुवार को वृत्त स्तरीय राजस्व पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। एसई जेके मिश्रा ने बताया कि बैठक में भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत भरी गई पुरानी वीसीआर के 99 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें टोंक खण्ड के 31, देवली खण्ड के 20 और निवाई खण्ड के 48 प्रकरण शामिल है। 30 दिन से अधिक पुरानी वीसीआर को समिति के माध्यम से निस्तारण के लिए 31 मार्च 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, उसके बाद ऐसी पुरानी वीसीआर की कोई सुनवाई नहीं की जा सकेगी एवम कानूनी कार्यवाही के साथ साथ सम्पूर्ण राशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के लम्बित प्रकरणों वाले उपभोक्ता, गैर उपभोक्ता अंतिम तिथि से पूर्व समिति के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपनी वीसीआर का निस्तारण करा सकते है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष में जिले के कुल 930 वीसीआर के प्रकरणों का निस्तारण समिति की ओर से किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *