Tue. Apr 29th, 2025

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा रैंकिंग जारी:शिक्षा विभाग के प्रदर्शन में सुधार से बाड़मेर 18वें नंबर पर; जयपुर प्रथम व बूंदी दूसरे नंबर पर

बाड़मेर शिक्षा विभाग की रैंकिंग में बाड़मेर जिला इस बार 18वें नंबर पर है। हाल ही में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी की गई फरवरी माह की रैंकिंग में जिला 18वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले माह की तुलना मे रैकिंग बढ़ी है। इस सूची में प्रदेश में 229.40 अंकों के साथ जयपुर अव्वल, 221.02 अंकों के साथ बूंदी दूसरे स्थान पर और 220.11 अंकों के साथ चूरू तीसरे स्थान पर है। यानी फरवरी माह की रैंकिंग के हिसाब से बाड़मेर प्रदेश की टॉप दस की सूची में शामिल नहीं है। लेकिन रैकिंग में सुधार से बाड़मेर ने कई जिलों को पीछे छोड़ दिया इतना ही नहीं विभाग स्तर पर सकारात्मक प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस वजह से रैकिंग में लगातार सुधार हो रहा है।

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उदासीनता भी एक बड़ा कारण
प्रत्येक माह की 1 से 15 तारीख और 16 से 30 तारीख के बीच यानि माह में 2 बार उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में रैंकिंग उन्नयन की मीटिंग होती है। फिर भी जिले की रैंकिंग में उम्मीद के अनुसार सुधार नहीं हो रहा है। जानकारों की मानें तो रैंकिंग गिरने की वजह ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की अप्रभावी मॉनिटरिंग एवं उदासीनता है।

ऐसे तय होती है रैकिंग
सरकारी स्कूलों की रैंकिंग तय करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर सभी स्कूलों को विद्यालय की श्रेणी, बेसिक प्रोफाइल, कर्मचारियों की संख्या, नामांकन की स्थिति, विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन, सुविधाएं, सेवा रिकॉर्ड, छात्रवृत्ति योजना, भामाशाहों का दान समेत 44 बिंदुओं की जानकारी देनी होती है।

पहले 20 से 25वें स्थान पर, अब 18वें नंबर पर पहुंचा
बाड़मेर पिछले कई माह तक 20 से 25वें स्थान पर रहा। फरवरी की रैकिंग में 18वें स्थान पर पहुंचा है। हालांकि अभी भी 17 जिलों के मुकाबले प्रदर्शन कमजोर है। इसके कारणों में उजियारी पंचायत अपडेट नहीं करना, स्कूलों की चारदीवारी, आधार अपडेशन, कार्यालय सामग्री निस्तारण सहित खेल मैदान की कमी होना है।

जयपुर बूंदी व चूरू टॉप-थ्री में
जयपुर-1, बूंदी-2, चूरू-3, अलवर-4, सीकर-5, कोटा-6, करौली-7, धौलपुर-8, दौसा-9, भरतपुर-10, चितौड़गढ़-11, झुंझुनूं-12, हनुमानगढ़-13, टोंक-14, श्रीगंगानगर-15, नागौर-16, सवाई माधोपुर-17, बाड़मेर-18, पाली-19, सिरोही-20, झालावाड़-21, उदयपुर-22, बारां-23, बीकानेर-24, बांसवाड़ा-25, भीलवाड़ा-26, राजसमंद-27, अजमेर-28, प्रतापगढ़-29, डूंगरपुर-30, जालौर-31, जोधपुर-32, जैसलमेर-33वें स्थान पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *