Fri. Nov 8th, 2024

अटल भू- जल योजना:श्रीमहावीरजी और हिंडौन की 60 पंचायतों में बढ़ाएंगे भूजल स्तर

करौली अटल भू जल योजना से संबंधित सोमवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में किया गया।जिला नोडल अधिकारी लक्ष्मण मीना ने बताया कि अटल भू जल योजना अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में कृषि विभाग, जन स्वा.अभि. विभाग, वाटरशेड, पंचायतीराज, जल संसाधन ग्रामीण विकास एवं प्रकोष्ठ, उद्यानिकी व जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। कार्याशाला में नोडल अधिकारी ने जल संरक्षण के कार्याें को योजना में शामिल कर जिले को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पर जोर दिया।

योजना में हुए कार्याे की प्रगति व 60 ग्राम पंचायतों के जल सुरक्षा प्लान पर भी चर्चा की गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार व विश्व बैंक के सहयोग से यह योजना भूजल के बेहतर प्रबंधन के लिए एक अप्रेल 2020 से लागू की गई है जो कि 2020-21 से 2024-25 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना भूजल, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विभाग, जल संग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण, उर्जा एवं वानिकी विभाग के सम्मिलित प्रयासों की ओर से क्रियान्वित होगी। भूजल विभाग के आंकलन की ओर से पंचायत समिति श्रीमहावीरजी में भूजल निकासी दर 213.89 प्रतिशत है इसलिए इसे अतिदोहित श्रेणी दी गई है। उन्होंने बताया कि श्रीमहावीर की 21 ग्राम पंचायतों के 60 गांवों को व पंचायत समिति हिंडौन की 39 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों को इस योजना से जोड़ा जावेगा। योजना का मुख्य उद्देश्य भूजल स्तर को बढ़ाना है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक व महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हिम्मत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *