स्कूलों में मनाया वार्षिकोत्सव:वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियां दी, स्कूलों में विकास के कामों की घोषणाएं
करौली जिले की ससेड़ी ग्राम पंचायत के राजकीय बैरबा बस्ती डूडापुरा में सोमवार को बार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे रामखिलाड़ी मीना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करौली मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता रबीना जाटब सरपंच ससेड़ी ने की ,विशिष्ट अतिथि के रूप में अतीराज मीना पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ससेड़ी, मुकेश कुमार शर्मा रिसोर्स पर्सन ,हरिकेश मीना आर पी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल ठेकेदार,पंचा यत समिति सदस्य प्रतिनिधि दयाराम जाटब रहे , कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामखिलाड़ी मीना एवं सरपंच रबीना जाटब ने सरस्वती के समक्ष्य द्वीप प्रज्जवलित कर किया,व द्यालय संस्था प्रधान सुरेश चंद बुनकर तथा अध्यापक रमेश चंद प्रजापत ने माला साफा पहनाकर किया,सरपंच रबीना का शॉल ओढ़ाकर आंगन बाड़ी कार्यकर्ता रिददी मीना,सुरेशी एवं चतर बाई ने सवागत किया, नन्हे बालक बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी,तथा शिक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पांच बालक बालिकाओ लक्ष्मी,हसीना,नंदनी, कृष्णा मोनिका प्रीती, हसीना जाटव का सम्मान किया , उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई करने को कहा,सरपंच प्रतिनिधि शिव दयाल मीना ने विद्यालय प्रांगण के समतलीकरण की घोषणा की,पीईईओ अतीराज मीना ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया, विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के नामांकन बृद्धि एवं शैक्षिक स्तर को श्रेष्ठ बताते हुए दो रिक्त पदों पर शिक्षको पदस्थाप की आवश्यकता बताई आर पी मुकेश कुमार शर्मा एवं हरिकेश मीना ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओ के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि भौतिक संसाधनों की कमी से झूझ रहे करौली ब्लॉक का स्तर लगातार बढ़ रहा है।