Mon. May 19th, 2025

चिरंजीवी योजना:चिरंजीवी योजना से जुड़कर 10 लाख तक का इलाज लें मुफ्त : सीएमएचओ

करौली प्रदेश में हित-प्रदायक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बजट घोषणा से उपचार सुविधा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है व 5 लाख तक का एक्सीडेंट कवर योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश चंद मीणा ने बताया कि योजना के अंतर्गत इलाज समस्त राजकीय चिकित्सालय सहित योजना से संबद्ध सभी निजी चिकित्सालय में भी उपलब्ध है,निजी चिकित्सालय में हेल्प डेस्क पर विभाग के चिरंजीवी मित्र मरीजों को सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी योजना से जुड़े मरीजों को सुविधा और इलाज निशुल्क मिल रहा है। यह योजना राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।

जिसमें एक बार प्रीमियम देकर एक साल तक बीमार होने पर इलाज और सुविधाएं मुफ्त है। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि जिन्होंने चिरंजीवी योजना में पंजीकरण नहीं कराया है वे सभी परिवार 850 रुपए का प्रीमियम देकर चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए नजदीकी ई- मित्र केंद्र या चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *