Fri. Nov 8th, 2024

स्वास्थ्य:आरजीएचएस से 13 लाख परिवारों को मिलेगा निशुल्क इलाज

झालावाड़ राज्य सरकार ने वित्त विभाग के अधीन राजस्थान गर्वमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) शुरू की है, इसके तहत 13 लाख परिवार को निजी अस्पतालों में केशलैस इलाज मिलेगा।इसमें 5 लाख रुपए की आईपीडी और इतनी ही राशि से गंभीर बीमारियों का केशलैस इलाज करा सकेंगे। साथ ही 20 हजार रुपए तक का वार्षिक ओपीडी इलाज भी करा सकेंगे। इसके लिए सोमवार को जिला एसआरजी अस्पताल में आरजीएचएस का काउंटर शुरू किया गया है।

इस दाैरान अतिथि के रूप में उपस्थित अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, उप अधीक्षक डॉ. प्रतिभा मीणा व डॉ. संजीव गुप्ता ने इसका शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों को भी मिलेगा। इस मौके पर सीनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर दिलीप सिंह खंगारोत, असिस्टेंट क्वालिटी मैनेजर दर्शन अवस्थी, ओपीडी इंचार्ज गोकुल कृष्ण भट्ट, रिसेप्शन इंचार्ज आशीष गौतम एवं एमआरडी स्टाफ आदि उपस्थित रहे।इन श्रेणी के कर्मचारी होंगे लाभान्वितआरजीएचएस में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारी केशलैस इलाज करा सकेंगे। इसमें 8 लाख सरकारी कर्मचारियों, 13.28 लाख पेंशनर्स, 17703 पंचायतीराज कार्मिकों, 29399 शहरी निकायों के कर्मचारियों और 26490 स्वायत्तशासी बोर्ड निगमों के कर्मचारियों, मंत्री न्यायिक सेवारत, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विधायकों, पूर्व विधायकों को केशलैस इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।आने वाले समय में 24 घंटे मिलेंगी सुविधा आरजीएचएस काउंटर को 24 घंटे संचालित करने के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को कम समय में बिना किसी परेशानी के समय पर सही इलाज मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।। इसके लिए प्रशासन ने इस काउंटर के लिए पर्याप्त उपकरण, संसाधन, मैनपॉवर फर्नीचर की उपलब्धता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *