आठ गांव के लिए शुरू हुआ सरबडियार सड़क निर्माण
पुरोला: सरबडियार पट्टी आठ गांव के लिए गत सोमवार से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में गंगराली पुल से तीन किमी दूर मराड़ी खड्ड तक सड़क निर्माण का कार्य होना है। इसके लिए वन निगम ने पेड़ों का पातन भी कर दिया है। सड़क बनने से सर बडियार के ग्रामीणों के लिए गांव तक पहुंचने का सफर आसान हो जाएगा।
पुरोला ब्लाक के सरबडियार के आठ गांव की सड़क निर्माण में चीड़, बांज, बुरांश सहित आदि पेड़ों का जंगल बाधक बना हुआ था। लंबे अंतराल के बाद गत वर्ष इस मार्ग पर वन भूमि हस्तांतरण की अनुमति मिली। 931 पेड़ों का छपान और कटान हुआ। इसके बाद लोनिवि बड़कोट ने गत सोमवार को कटिग का कार्य शुरू किया। इससे ग्रामीणों को उम्मीद जगी की अब जल्द ही सरबडियार भी सड़क पहुंच जाएगी।
डिगाड़ी गांव निवासी कैलाश रावत, अरविद जयाड़ा ने बताया कि लंबे इंतजार और लंबी जद्दोजहद के बाद सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। पहले चरण में तीन किलोमीटर सड़क बननी है। इससे ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्हें उम्मीद हैं कि जल्द से जल्द सरबडियार के आठों गांव सड़क से जुड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि सर बडियार के आठ गांवों के ग्रामीण वर्तमान में सात किलोमीटर से लेकर 12 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं। लोनिवि बड़कोट के अधिशासी अभियंता एमएस धर्मशक्तू ने कहा कि सरबडियार मोटर मार्ग निर्माण में गंगराली पुल से मराडी के बीच पेड़ों का पातन हो चुका है। जिसके बाद सोमवार से सड़क कटिग का कार्य भी शुरू हो गया है।