खेल समाचार:जयपुर को 4-3 से हराकर झुंझुनूं की टीम ने जीती पहली बैडमिंटन स्पर्धा
झुंझुनूं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष डॉक्टर्स की बैडमिंटन, टेबल टेनिस व कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जयपुर में आयोजित 7वीं प्रतियोगिता में झुंझुनूं डॉक्टर्स की टीम आरजे 18 पहली बार प्रतियोगिता में शामिल हुई और विजेता बनकर लौटी।
डॉ. पुष्पेंद्र बुडानिया ने बताया कि डॉ. सौरभ जैन के सौजन्य से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर को इंडोर ग्राउंड में 18 फरवरी से 13 मार्च तक 7वीं प्रतियोगिता हुई। जिसमें 20 टीम से प्रदेश के करीब 400 डॉक्टर्स शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में झुंझुनूं के डॉक्टर्स की टीम ने पहली बार बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुए और फाइनल तक पहुंची।
जहां टीम का मुकाबला रावत आई अस्पताल जयपुर के साथ हुआ। जिसमें झुंझुनूं की टीम 4-3 से विजयी रही। इस टीम में डॉ. राकेश जांगिड़, डॉ. आनंद बुडानिया, डॉ. रणजीत गोरा, डॉ. जेपी चौधरी, डॉ. विकास जांगिड़, डॉ. मोहित व डॉ. अनामिका शामिल थी।