चौखुटिया (अल्मोड़ा)। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता के लिए तहसील क्षेत्र से तीन शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। इनमें जीआईसी खीड़ा की नीलम पुरी बिष्ट, जीजीआईसी चौखुटिया की ज्योति जोशी तथा जीआईसी कलरों की प्रीति सैनी शामिल हैं। ये तीनों शिक्षिकाएं उत्तराखंड की टीम की ओर से आगामी 28 मार्च को गुरुग्राम (हरियाणा) में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी।