स्याल्दे (अल्मोड़ा)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज स्याल्दे में सात दिनी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूसीएफ के निदेशक हृदयेश मेहरा ने कहा कि यह शिविर बच्चों को समाज सेवा, जीवन को अनुशासित रखने और राष्ट्रप्रेम की सिखाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा करने का बेहतर माध्यम है। वहां पर व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रधानाचार्य महेंद्र पाल, प्रवक्ता गौरी शंकर आर्य ने विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी लोकेश सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी। यहां हेम चंद्र जोशी, यशपाल सिंह बिष्ट आदि थे।