10 लाख रुपए खर्च होंगे स्वास्थ्य केन्द्र पर:उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण, युवाओं ने निकाली वाहन रैली
नवलगढ़ विधानसभा के मीलों का बास में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया। सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने लोकार्पण किया। इससे पहले चक्की स्टैंड से कार्यक्रम स्थल तक डीजे के साथ वाहन रैली निकाली गई। इस मौके पर सरपंच संतोष देवी व उपसरपंच सतवीर मील के नेतृत्व में शर्मा का स्वागत किया गया।
विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा कि मीलों का बास में सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि अपनी बहुमूल्य पुश्तैनी जमीन को जनहित में दान करना अनुकरणीय कार्य है। विधायक ने कहा कि आगामी एक साल में विकास कार्य दोगुनी गति से किए जाएंगे।
मीलों का बास से बड़वासी, भगेरा होकर भोमपुरा तक बनेगी सड़क बनेगी
उन्होंने कहा कि चिकित्सा-शिक्षा क्षेत्र की तमाम सुविधाएं नवलगढ़ में मौजूद हैं। नवलगढ़ के जिला अस्पताल में मुख्यालय के अस्पताल के बरारबर की सुविधाएं हो गई हैं। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व पं स सदस्य सुभिता सीगड़ ने नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, पंसस सुभिता सीगड़, सरपंच फोरम अध्यक्ष अनीता देवी बिरोल, अरविंद जोया, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, एक्सईएन हरिराम कालेर, एडवोकेट विजेंद्र दूत, कमला देवी, संजू देवी, श्रवण निवाई, गोवर्धन मीणा नवलड़ी, नरेंद्र कड़वाल, मनभरी देवी, नरसाराम, भागीरथ मल, मूलचंद, रामदयाल, विकास मील, ओमप्रकाश कैरु, आकाश कुल्हरी, डॉ. अर्चना, कमलेश, प्रवीण, रवि, इशांत, अखिलेश, सचिन, नवीन, अंकित, रोनक, आशीष समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।