आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022: लक्ष्य सेन को फाइनल में मिली हार, ओलिंपिक चैंपियन ने सीधे सेटों में हराया
आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत के वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रांज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन और डेनमार्क के ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का जादू नहीं चल सका और वर्ल्ड नंबर वन विक्टर के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद लक्ष्य सेन का पहली बार आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने का सपना टूट गया और उन्हें उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
फाइनल मैच में लक्ष्य सेन को विक्टर के हाथों सीधे सेट में 10-21, 15-21 के अंतर से हार मिली। इन दोनों सेटों में लक्ष्य सेन का प्रदर्शन सेमीफाइनल जैसा कहीं से भी नहीं दिखा जो उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ दिखाया था और 21-13, 12-21, 21-19 से जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में पहले सेट में लक्ष्य को बड़े अंतर से हार मिली तो वहीं दूसरे सेट में उन्होंने कोशिश करके अपने अंक को 15 तक पहुंचाया, लेकिन अपनी हार नहीं टाल सके।
लक्ष्य सेन से पहले तीन भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण व पुलेला गोपीचंद हैं। इनमें से प्रकाश पादुकोण ने 1980 में जबकि गोपीचंद ने 2001 में इस टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था। वहीं प्रकाश नाथ 1947 में फाइनल तक ही पहुंच पाए थे जबकि महिला खिलाड़ियों में साल 2015 में साइना नेहवाल ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं इस बार फाइनल मैच में लक्ष्य सेन प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद जैसी कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।