इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ, 24 मार्च से होगा निर्णायक मै
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा। यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को पांच विकेट की जरूरत थी, लेकिन कैरिबियाई कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और विकेटकीपर जोशुआ ड सिल्वा ने मिलकर मैच बचा लिया। वहीं कैरिबियाई टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 282 रन चाहिए थे, लेकिन समय की कमी के कारण वेस्टइंडीज के पास मैच जीतने का मौका नहीं था। ऐसे में विंडीज के बल्लेबाजों ने मैच बचाने के लिए रक्षात्मक रवैया अपनाया और लगातार दूसरा मैच ड्रॉ कराया।
दूसरा मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें सीरीज में बनी हुई हैं और अब तीसरा मैच निर्णायक बन चुका है। यह टेस्ट जीतने वाली टीम ही सीरीज भी अपने नाम करेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम उससे ठीक ऊपर बनी हुई है। ये दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं।
पहली पारी में इंग्लैंड का कमाल
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान रूट के 153 और बेन स्टोक्स के 120 रनों की बदौलत टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 507 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। वेस्टइंडीज के लिए प्रेमॉल ने तीन और रोच दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज का करारा जवाब
इंग्लैंड के 507 रन के जवाब में विंडीज की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया। कप्तान ब्रेथवेट ने 160 रन बनाए। वहीं ब्लैकवुड ने 102 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की पहली पारी 411 रन के स्कोर पर खत्म हुई। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने तीन। स्टोक्स और महमूद ने दो-दो विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। कैरिबियाई टीम की पहली पारी खत्म होने तक ही मैच का नतीजा साफ दिखने लगा था।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 185 रन बनाए
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। लॉरेंस ने 41 और क्राउली ने 40 रन की पारी खेली। वहीं बेयरस्टो ने 25 गेंद में 29 रन बनाए। छह विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 185 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा। इस समय मैच में ज्यादा समय नहीं बचा था और वेस्टइंडीज ने मैच बचाने के लिए रक्षात्मक ढंग से खेलना शुरू किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए प्रेमॉल और सेल्स ने दो-दो विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
ब्रैथवेट और डा सिल्वा ने बचाया मैच
282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं थी। 14 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और 39 रन तक तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस समय लगा कि पूरी टीम आउट हो सकती है और इंग्लैंड यह मैच जीत सकता है। हालांकि, कप्तान ब्रैथवेट एक छोर पर खड़े रहे और जोशुआ ड सिल्वा ने उनका बेहतरीन साथ दिया। अंत में यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड के लिए लीच ने तीन और महमूद ने दो विकेट लिए।