Fri. Nov 8th, 2024

बारां को मिली कई साैगात:जिले में डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट, बारां में कृषि छबड़ा व केलवाड़ा में खुलेगा गर्ल्स काॅलेज

बारां जिले के लिए सोमवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कई सौगातों की घोषणा की। जिले में अब सरकार की ओर से डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट खोली जाएगी। इसके साथ ही जिले में जिला दुग्ध संघ की स्थापना की जाएगी। इससे जिले के पशुपालकों को फायदा मिलेगा।

इसके साथ ही बारां में कृषि कॉलेज, नाहरगढ़ में महाविद्यालय, छबड़ा व केलवाड़ा में गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।बजट रिप्लाई में शहरों में गीले कचरे से मीथेन गैस बनाने के प्लांट की स्थापना की भी घोषणा की गई है। जिससे शहर में कचरे का प्रबंधन भी सही तरीके से हो सकेगा। इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य सेवा सृदढ़ बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की गई है। इससे लोगांे को बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी।

डेयरी प्रोसेसिंग प्लांट खुलने से पशुपालकों को झालावाड़ डेयरी नहीं भेजना पड़ेगा दूध जिले में डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट खुलने से पशुपालकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। यूनिट को लेकर लंबे समय से पशुपालकों की ओर से मांग की जा रही थी। पशुपालन विभाग के अनुसार जिले में 5 लाख 68 हजार मवेशी हैं। इनमें से 35 फीसदी दुधारू पशु हैं। इनमें प्रत्येक औसतन ढाई लीटर दूध देता है। इस हिसाब से जिले में 4 लाख 55 हजार 500 लीटर दूध का प्रतिदिन औसत उत्पादन हो रहा है। जिले में प्रोसेसिंग प्लांट खुलने से अब झालावाड़ डेयरी पर दूध नहीं भेजना पड़ेगा। संबलपुर में चिलिंग प्लांट चल रहा है। नए कॉलेजों की घोषणा से शिक्षा में प्रगति होगी।

बारां, अंता और अटरू में बाढ़ बचाव परियोजना का द्वितीय चरण होगा शुरू शहर समेत अंता व अटरू में बारिश के दौरान कई बार बाढ़ के हालात बनते है। इसको लेकर बारां व अंता में बाढ़ बचाव परियोजना के द्वितीय चरण में खाड़ी का चौडाईकरण, सौंदर्यीकरण मय पुलिया, प्रोटेक्शन वॉल समेत अन्य कार्य करवाए जाएंगे। इसके साथ ही बारां-अटरू शहर में भी बाढ़ बचाव परियोजना के द्वितीय चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे बारिश के दौरान शहर में बाढ के हालात नही बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *