लक्ष्य सेन स्विस ओपन से हटे, पीवी सिंधू और श्रीकांत की नजरें फार्म पर
बासेल, आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता लक्ष्य सेन की अनुपस्थिति में मंगलवार से शुरू होने वाले स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सभी की निगाहें दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत पर टिकी रहेंगी।
सेन ने लगातार दो सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम के बाद थकान के कारण स्विस ओपन से हटने का फैसला किया। सेन ने पिछले दो सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शीर्ष खिलाड़ी सिंधू, श्रीकांत और साइना नेहवाल बर्मिंघम में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में भी नाकाम रहे। इस सप्ताह वे अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे।
सिंधू और साइना जहां जर्मन ओपन और आल इंग्लैंड चैंपियनशिप दोनों में दूसरे दौर में हार गई थीं, वहीं श्रीकांत जर्मन ओपन के अंतिम-आठ में पहुंचे थे। सिंधू को यहां दूसरी वरीयता दी गई। वह पहले दौर में डेनमार्क की विश्व में 32वें नंबर की खिलाड़ी होजमार्क केजेर्सफेल्ट से भिड़ेंगी, जबकि साइना का सामना चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग झी यी होगा। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद से अच्छी फार्म में दिख रहे श्रीकांत का सामना पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में क्वालीफायर से होगा।
टोक्यो ओलिंपियन बी साई प्रणीत अपने शुरुआती मैच में हमवतन एचएस प्रणय से भिड़ेंगे, जबकि पी कश्यप क्वालीफायर के खिलाफ उतरेंगे। महिला सिंगल्स में आकर्षी कश्यप को पहले दौर में जर्मनी की यवोन ली का सामना करना है। सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीयता प्राप्त पुरुष डबल्स जोड़ी मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना की इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पुरुष डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला तथा कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।