सीएम की सौगात:मंडावर में पंचायत समिति, सिकराय में कृषि कॉलेज और रौतहडिया में कृषि उपज मंडी खुलेगी
दौसा राज्य बजट घोषणा के ठीक एक माह बाद ही सोमवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से दौसा जिले के लिए सौगातों का जादुई पिटारा खोला। प्रमुख रूप से सिकराय में कृषि महावि ्यालय और रौतहडिया में कृषि उपज मंडी खोलने, मंडावर को पंचायत समिति का तोहफा देते हुए पांच सब सेंटरों को पीएचसी और 2 को सीएचसी में क्रमोन्नत किया है। लालसोट में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र और सैंथल में उपखंड कार्यालय सहित पापड़दा व बैजूपाडा में दो नए पुलिस थाने खोलने की घोषणा की।
सीएम की घोषणाओं के अनुसार सब सेंटर हुड़ला, हिंगोटा, काली पहाड़ी, बनियाना, लाहड़ी का बास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पीएचसी गढ़ व छारेड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह विधानसभा क्षेत्र लालसोट में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र शुरू होगा। मंत्री मुरारी लाल मीणा के क्षेत्र को चिकित्सा विभाग से भरपूर सौगात मिली है। मंत्री ममता भूपेश के सिकराय में कृषि महावि ्यालय और महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के क्षेत्र रौतहडिया में कृषि उपज मंडी खुलेगी।
पापड़दा (सिकराय) व बैजूपाड़ा (दौसा) में पुलिस थाना खुलेगा। सिकंदरा और बांदीकुई में देवनारायण बालिका छात्रावास व दौसा में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास बनेगा। सिकराय के कुंडेरा में 33 केवी जीएसएस के अलावा लालसोट के रामगढ़ पचवारा व दौसा के बैजूपाडा में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय और सिकराय में अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है। 91 सड़कों की घोषणा में दौसा को निराशा हाथ लगी है। हालांकि, जिला स्टेडियम में ओपन जिम सहित नवसृजित पंचायत समिति मुख्यालयों पर सीबीईओ, सीडीपीओ, बीसीएमओ के दफ्तर शुरू करने का भी जिक्र है।