टोडाभीम:भामाशाह ने सिंघनिया स्कूल में वाटर कूलर किया भेंट, स्कूली बच्चों को मिलेगा अब ठंडा पानी
टोडाभीम ग्राम पंचायत सिंघनिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह ने वाटर कूलर भेंट कर सराहनीय कार्य किया है। प्रधानाचार्य श्याम बिहारी मीना ने बताया कि भामाशाह सिरमोहर मीना ने 26 हजार रुपए की लागत से वाटर कूलर भेंट किया है। उन्होंने बताया कि भामाशाह द्वारा स्कूल परिसर में वाटर कूलर लग जाने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह का किया सम्मान
भामाशाह द्वारा लगाए गए वाटर कूलर को लेकर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भामाशाह का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। तथा उनके इस कदम को सराहनीय पहल बताया। इस दौरान प्रिंसिपल श्याम बिहारी मीना, व्याख्याता प्रधान सिंह गुर्जर, अशोक मीना, सीमा देवी सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।