फीफा विश्व कप: जापान और सऊदी अरब ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
जापान ने सिडनी में गुरुवार को आस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं बार फुटबाल विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस पराजय से आस्ट्रेलिया का स्वत: क्वालीफाई करने का मौका भी खत्म हो गया। इस नतीजे से एशिया ग्रुप बी से सऊदी अरब ने भी क्वालीफाई कर लिया। जापान की टीम 21 अंक लेकर ग्रुप में सऊदी अरब से दो अंक ऊपर शीर्ष पर थी। आस्ट्रेलियाई टीम हालांकि तीसरे स्थान से क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई है। पर अब उसे ग्रुप-ए की तीसरे स्थान (इस समय संयुक्त अरब अमीरात) की टीम के खिलाफ एक प्लेआफ खेलना होगा और एक अंतिम मैच दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी से खेलना होगा।
जापान के लिए दोनों गोल अंत में स्थानापन्न खिलाड़ी काओरू मिटोमा ने किए जबकि इससे पहले टीम ने कई मौके गंवाए जिसमें ताकुमी मिनामिनो पांच बार गोल करने के करीब पहुंचे। मंगलवार को जापान की टीम वियतनाम की मेजबानी करेगी जो एक जीत के साथ ग्रुप में निचले स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया को जेद्दा में सऊदी अरब से भिड़ना है।