Fri. Nov 22nd, 2024

एक बार फिर से मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हुआ कबाब-ए-क्यू रेस्टॉरेंट

आगरा। ताजनगरी के फतेहाबाद रोड पर स्थित पंचसितारा होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में बना रेस्टॉरेंट कबाब-ए-क्यू रेस्टॉरेंट एक बार फिर से मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए होटल प्रशासन के द्वारा कबाब-ए-क्यू रेस्टॉरेंट को बंद करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब आगरा में कोरोना के मामले बहुत ही कम मात्रा के है। जिसको लेकर एक बार फिर से कबाब-ए-क्यू रेस्टॉरेंट को खोलने का फैसला लिया गया है। रेस्टॉरेंट में मेहमानों को पहले से ज्यादा अच्छी सर्विस और स्वादिष्ट भोजन का स्वाद मिलेगा। होटल के आने वाले मेहमानों का जीएम श्याम कुमार के द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के महाप्रबंधक श्याम कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से हमारा पूरा देश लड़ रहा है। हमारा फर्ज है कि हमे इसको रोकना है। लेकिन अब यह बीमारी अपने आखरी दौर में है और इसके केस भी कम है। जिसको लेकर हमने एक बार फिर से नए रूप, नए स्वादिष्ट भोजन के साथ कबाब-ए-क्यू रेस्टॉरेंट को रिलॉन्च किया है।जिससे कि हमारे होटल में आने वाले मेहमान स्वादिष्ट भोजन का स्वाद का स्वाद ले सके। वही उन्होंने बताया कि इस समय ग्लोबल वीक ऑफ इंगेजमेंट चल रहा है। जिंसमे हम लोगो के साथ इंगेज होने का काम कर रहे है। जिससे कि लोग हमारे साथ मे जुड़े और हमारी सेवाओ का लुत्फ ले सके। जीएम ने बताया कि हमारे यहां का कहना शेफ के सीक्रेट मसालों के साथ बना होगा। शेफ की सीक्रेट रेसिपी से खाने को तैयार होगा। जिंसमे हम मेहमानों को मैनकोर्स के साथ अनलिमिटेड कबाब मेहमानों के सामने परोसे जाएंगे।
होटल के शेफ प्रमोद ने बताया कि कबाब-ए-क्यू रेस्टॉरेंट में हम जो स्वादिष्ट खाना मेहमानों के सामने परोसेंगे वो सभी खानों के मसाले हम सीक्रेट रखेंगे। जिस रेसिपी से हमारे यहां खाना तैयार होगा वो भी सीक्रेट रहेंगी। जिंसमे हमारे मेहमान सभी प्रकार के खानों का स्वाद एक ही छत के नीचे ले सकेंगे।
इस दौरान डायरेक्टर ऑफ सेल्स बनी सिंह , रिनिरोय , ब्रिजना, अनुराधा , अजय गुप्ता , सैकत शाह के साथ ही होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *