Fri. Nov 22nd, 2024

इनोवेव स्टार्टअप प्रतियोगिता बनी छात्रों के आकर्षण का केंद्र

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में वार्षिक तकनीकी महोत्सव काग्निजेंस के तीसरे दिन स्टार्टअप से जुड़ी कई रोमांचक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने भाग लिया। पैडलथान, मार्केट-ओ-रामा, एग्रोन, निजीकरण, स्टबल ट्रबल जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने जोश दिखाया। भारत की स्टार्टअप लहर इनोवेव भी प्रतियोगिता में दिखाई दी, जिसमें 50 से अधिक टीम ने अपने स्टार्टअप विचार भेजे।

आइआइटी रुड़की में रविवार को काग्निजेंस के अंतिम दिन इनोवेव प्रतियोगिता में दावेदारों ने अपने स्टार्टअप प्रस्ताव पेश किए। साथ ही अतिथि व्याख्यान और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इनोवेव प्रतियोगिता का निर्णय आइहब दिव्यसंपर्क के सीईओ एवं टेक्नोलाजी इनोवेशन हब (टीआइएच) के बोर्ड सदस्य मनीष आनंद और आइआइटी रुड़की के प्रोफेसर डा. विनय शर्मा ने किया। इसकी विजेता राशि तीन लाख है। इस मौके पर मनीष आनंद ने काग्निजेंस की ओर से आयोजित इनोवेव की सराहना करते हुए कहा कि इनोवेटिव आइडियाज के लिए ये एक सही मंच है। टीआइएच, जिसे भारत सरकार ने इस तरह के सरल गहन तकनीकी विचारों का समर्थन करने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन के तहत स्थापित किया है। काग्निजेंस जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से ऐसा करना जारी रखेगा। एचसीएल टेक्नोलाजीज के सह संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने स्टार्ट अप और उद्यमिता पर आधारित विभिन्न प्रश्न छात्रों से पूछे। वहीं उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक व्यक्तियों के साथ रहना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए। बता दें कि इस साल आइआइटी रुड़की की ओर से काग्निजेंस हाईब्रिड मोड पर आयोजित किया गया। यानी आफलाइन के साथ आनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। काग्निजेंस में तकनीकी प्रतियोगिताएं, रोमांचक थीम आधारित कार्यक्रम, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के व्याख्यान और आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई गई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *