शिक्षक रौतेला को मिलेगा प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान
खटीमा। अटल उत्कृष्ट थारु राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक व एनसीसी अफसर नरेंद्र सिंह रौतेला का चयन प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2022 के लिए हुआ है। रौतेला को यह पुरस्कार उनकी सराहनीय सेवा के लिए दिया जा रहा है। रौतेला को यूसर्क की निदेशक डॉ. अनीता रावत ने पत्र भी भेजा है।
रौतेला को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड सरकार की ओर से 30 मार्च को देहरादून में होने वाले शिक्षक सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 11 हजार की राशि मिलेगी। रौतेला को इससे पूर्व प्रथम शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2008 से भी नवाजा गया था। इसके अतिरिक्त उन्हें सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी उत्तराखंड पुरस्कार और पर्यावरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूनिसेफ से अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। वर्तमान में रौतेला शिक्षण कार्य के अतिरिक्त बच्चों व समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम करा रहे हैं। रौतेला राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक व जिले की भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव भी हैं। उनके निर्देशन में क्षेत्र के बच्चों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। रौतेला की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेंद्र कुमार कटियार, खंड शिक्षाधिकारी हरेंद्र शाह समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है