रोहित शर्मा को लगा दोहरा झटका, दिल्ली से मिली हार के बाद लगा 12 लाख का फाइन
मुंबई इंडियंस ने आइपीएल 2022 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला। इस मैच में मुंबई के लिए सबकुछ ठीक था और ऐसा लग रहा था कि टीम जीत जाएगी, लेकिन आखिरी पलों में दिल्ली के बल्लेबाजों में मुंबई के मुंह से मैच छीन लिया और रोहित शर्मा को 4 विकेट से हार मिली। आइपीएल के 15वें सीजन में मुंबई का आगाज तो खराब रहा ही इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा पर स्लो ओवर रेट के लिए भी जुर्माना लगा दिया गया। यानी पहले हार और फिर जुर्माना मुंबई टीम के लिए दोहरा झटका रहा
दिल्ली के खिलाफ मुंबई ने ईशान किशन की शानदार नाबाद 81 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद भी टीम के लिए 41 रन की अच्छी पारी खेली। दिल्ली को जीत के लिए 178 रन बनाने थे और मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट निकालकर मुंबई के लिए उम्मीदें बढ़ा दी थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ललित यादव ने नाबाद 48 रन और आलराउंडर अक्षर पटेल ने नाबाद 38 रन की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को तय समय के अंदर गेंदबाजी खत्म नहीं करवाने का दोषी पाया गया और उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नजर इस बात पर थी कि बदली हुई टीम के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत रोहित शर्मा का मुकाबला किस तरह से कर पाएंगे, लेकिन शुरुआत में दिल्ली के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने दम दिखाया तो वहीं दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। खास तौर पर कुलदीप यादव की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। दिल्ली की टीम में वाकई दम दिखा और इस मैच में तो मुंबई इस टीम का सामना नहीं कर पाई। कुलदीप यादव को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इस मैच में रिषभ पंत ने रोहित शर्मा का डटकर मुकाबला किया।