पूरे सीजन इस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या, बताई इसकी वजह
नई दिल्ली, फैंस के लिए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच इसलिए खास नहीं था कि दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने थी बल्कि लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतर रहे थे। खास बात ये रही कि उन्होंने न केवल 4 ओवर की गेंदबाजी की बल्कि बल्लेबाजी में भी अपने हाथ खोले और 28 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 1 छक्के लगाए। हालांकि एक वक्त गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करने में जरूर लड़खड़ाई लेकिन राहुल तेवतिया के शानदार 24 गेंदों पर 40 और युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर की 7 गेंदों पर 15 रन की छोटी पारी ने टीम को जीत दिला दी।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि “ये हम लोगों के लिए सीखने के लिए सही मैच था लेकिन जीत के साथ बहुत कुछ सीखा। शमी सिम गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अच्छी स्टार्ट दिलवाई। हम किसी भी दिन इस मैदान पर 160 का स्कोर खड़ा कर सकते हैं। मैं ज्यादातर 4 नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा क्योंकि मैं अपने अनुभव को देखते हुए दबाव लेना चाहता हूं ताकि दूसरे खुल कर खेल सकें। हम लोग एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और अपने योगदान से कोई भाग नहीं सकता है”
शमी के बारे में उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण उन्होंने उनसे लगातार पूरे ओवर नहीं कराए। युवा बल्लेबाज मनोहर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास जो प्रतिभा है वही उन्होंने दिखाई है। वे ऐसे नाम हैं जिसके बारे में आप भविष्य में सुनेंगे। उन्होंने तेवतिया की भी खूब तारीफ की। मैच 15 ओवर तक लखनऊ की तरफ नजर आ रहा था लेकिन तेवतिया ने पहले 16वें ओवर में हुड्डा को 22 और फिर 17वें ओवर में बिश्वोई को 17 रन मारकर मैच का रुख गुजरात की तरफ मोड़ दिया। टीम का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ होगा।