उद्योगों से न की जाए बिजली कटौती
सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल देहरादून उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के एमडी से मुलाकात करने पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में एसोसिएशन ने डायरेक्टर ऑपरेशन एमएल प्रशाद को सिडकुल में अघोषित विद्युत आपूर्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है। एमएल प्रसाद ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया है कि उनको बिजली की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
एसोसिएशन का कहना है कि उनको बिना किसी सूचना के कई-कई घंटे रोस्टिंग कर दी जाती है। इससे उत्पादन में तो कमी आती है। साथ ही जो मटेरियल मशीनों में फंस जाता है, उस नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती है। ऊर्जा निगम उद्योगों में बिजली कटौती ना करें। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि सिडकुल में बड़ी कंपनियों में अचानक बिजली जाने से मशीनें रुक जाती हैं। उस मशीन को दोबारा रनिंग में लाने के लिए घंटों लग जाते हैं। इस कारण उद्योगों में काम की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। एसोसिएशन के महासचिव राज अरोड़ा ने कहा कि बिजली 3.20 पैसे में खरीदकर और उद्योगों से सात रुपये वसूले जाते है। उसके बाद भी अधिकारी पावर ग्रिड से पर्याप्त बिजली क्यों नहीं खरीद रहे हैं। इस दौरान आरके त्यागी, आरके सुनेजा, लोकेश लोहिया, सुरेश वालिया, हेमंत सिंह, अनिल मारवाह आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।