Thu. Nov 14th, 2024

आरसीबी के खिलाफ ये हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, वेंकटेश की बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

कोलकाता नाइटराइडर्स जब रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरेगी तो टीम के पास अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि ओपनिंग मैच में कोलकाता के गेंदबाजों का दम दिखा और चेन्नई की टीम मुश्किल से 131 रन का स्कोर खड़ा कर पाई थी जिसे हासिल करने में कोलकाता की टीम को 19 ओवर लग गए। ऐसे में टीम के पास अपने बल्लेबाजों को परखने का पर्याप्त समय नहीं मिला था। केकेआर के लिए अच्छी बात ये थी कि अजिंक्य रहाणे ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। कप्तान अय्यर ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई थी

कोलकाता के ओपनर– कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के रूप में पहले मैच में उतरी थी। दोनों से इस मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।

मध्यक्रम में कोलकाता– कोलकाता का मीडिल आर्डर काफी स्ट्रांग नजर आ रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह हैं कप्तान श्रेयस अय्यर वे पिछले मैच में फिनिशर के रोल में दिखे थे। उनके अलावा नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स और सैम बिलिंग्स जैसे बल्लेबाज हैं। कोलकाता के पास एक्स फैक्टर के रूप में आंद्र रसेल हैं जो किसी भी मैच को अपने दम पर बदल सकते हैं। हालांकि पहले मैच में रसेल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

गेंदबाजी में कोलकाता– पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टीम को उमेश यादव से काफी उम्मीदें होंगी। नई गेंद से उमेश ने सीएसके के खिलाफ टीम को शुरुआती विकेट दिलाए थे जिससे सीएसके उबर नहीं पाई थी। उनके अलावा टीम के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और आंद्रे रसेल के रूप में गेंदबाजी विकल्प मौजूद है।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन-

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनिल नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *