Fri. Nov 22nd, 2024

वाशिंगटन की बल्लेबाजी से खुश हुए कोच मूडी, आने वाले मैचों में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद भले ही राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई हो लेकिन इस हार से टीम के लिए कुछ चीजें निकलकर सामने आई है। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की तेज-तर्रार पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी ये पारी तब आई जब शुरुआती बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे थे। अब टीम के हेड कोच टाम मूडी का मानना है कि सुंदर आने वाले दिनों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

मैच के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में कोच ने कहा “हम सुंदर को एक बेहतरीन आलराउंडर के रूप में देखते हैं इसलिए उन्हें मेगा आक्शन में टीम से जोड़ने के लिए उत्साहित थे। हमें उम्मीद है कि समय के साथ वे गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे। अभी टीम के संतुलन को देखते हुए उन्होंने 8 नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन ये उनके लिए स्थायी नहीं है”

अपने गेंदबाजों द्वारा ज्यादा नो बाल किए जाने को लेकर वो नाराज नजर आए। उन्होंने कहा ” इस फार्मेट में यह स्वीकार नहीं है इसके लिए आपको खामियाजा भुगतना पड़ता है और हमने इसकी कीमत चुकाई। ये एक ईजी न्यू बाल विकेट नहीं था लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। बटलर जैसे बल्लेबाज को जीवनदान नहीं दे सकते हैं। पहले पांच ओवर में नो बाल और कैच छूटने की कीमत हमारी टीम ने चुकाई”

आपको बता दें कि राजस्थान के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज एकदम लाचार नजर आए। टीम ने 9 रन के स्कोर पर अपने 3 शीर्ष बल्लेबाजों को गंवा दिया था। उसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई और केवल 149 रन ही बना पाई। राजस्थान का अगला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। मुंबई भी अपना पहला मैच दिल्ली से हार गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *