जिला पंचायत ने परिसंपत्तियों के रखरखाव के लिए 11.5 लाख स्वीकृत किए
बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में हुई नियोजन समिति की बैठक में जिला पंचायत की परिसंपत्तियों के रखरखाव के लिए 11.5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।
बैठक में वर्ष 2022-23 की जिला पंचायत विकास योजना के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नौ जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र के विकास के लिए अवशेष धनराशि 24 लाख 95 हजार 655 रुपये का भुगतान जिला निधि से करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने निर्माण कार्यों का समय से भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि जिला पंचायत क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का भुगतान करने में विलंब नहीं होना चाहिए।
अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार के संचालन में हुई बैठक में नियोजन समिति के सदस्य पूरन सिंह गढ़िया, गोपाल सिंह, जनार्दन लोहुमी, सुनीता आर्या, नरेंद्र लाल, रूपा कोरंगा, प्रभा गढ़िया मौजूद थे।