Thu. Nov 21st, 2024

चेन्नई के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी लखनऊ, दोनों ही टीमें को पहले मैच में मिली थी हार

आईपीएल 2022 के सातवें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की टीम आमने-सामने होगी। चेन्नई और लखनऊ को इस सीजन अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हार की बड़ी वजह दोनों टीमों के शीर्ष क्रम का असफल होना था।

आज जब दोनों टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो दोनों की निगाह पहली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने की होगी। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम इस आईपीएल में नई है। पिछली बार की चैंपियन सीएसके के सामने उनका असली टेस्ट होगा।

चेन्नई और लखनऊ दोनों को वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने के बाद मैच गंवाना पड़ा था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती है। ऐसे में दोनों की कोशिश टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने पर रहेगी।
चेन्नई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम 20 ओवर में बस 131 रन ही बना पाई थी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स को गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से हराया था।
पिछले मैच की भरपाई करना चाहेंगे राहुल 
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और स्टार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहले मैच में नहीं चल पाए। लखनऊ को आईपीएल में पहली जीत हासिल करने के लिए इन दोनों का जल्द से जल्द फॉर्म आना बेहद जरूरी है। मनीष पांडे और एविन लुईस के भी जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली थी, जो कि लखनऊ के लिए अच्छा संकेत है।

तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने प्रभाव छोड़ा, लेकिन काफी महंगे साबित हुए। वहीं, पिछले सीजन में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अवेश खान कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। लखनऊ को रवि बिश्नोई, के फॉर्म वापसी का भी इंतजार है। वह हुड्डा और क्रुणाल के साथ स्पिन विभाग में अहम भूमिका निभाएंगे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा।

सीएसके में धोनी को छोड़कर कोई भी नहीं चला था 
चेन्नई को भी अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की आस है। पहले मैच में उनकी टीम केवल 131 रन ही बना पाई थी। मोईन अली की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी ड्वेन प्रिटोरियस भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पुरानी झलक दिखाई, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे और अंबाती रायुडु नहीं चले थे।
नए कप्तान रवींद्र जडेजा भी बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मोईन को किसकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। मिचेल सैंटनर या डेवोन कॉन्वे में से किसी एक को ड्रॉप किया जा सकता है। कॉन्वे के ड्रॉप होने पर रॉबिन उथप्पा को ऋतुराज के साथ ओपनिंग भेजा जाएगा। ऐसे में मोईन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।

वहीं, सैंटनर के ड्रॉप होने पर उथप्पा को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए थे. लेकिन अन्य गेंदबाज नियंत्रित गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। चेन्नई के गेंदबाजों को इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *