Fri. Nov 22nd, 2024

केएल राहुल के सामने केन की चुनौती, हैदराबाद पर हावी होने की कोशिश करेगा लखनऊ

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर आइपीएल में मंगलवार से होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी होने की कोशिश करेगा। आइपीएल की नई टीम लखनऊ अपने पहले मैच में पदार्पण करने वाली एक अन्य टीम गुजरात टाइटंस से हार गई थी, लेकिन बड़े स्कोरे वाले दूसरे मैच में वह चेन्नई को हराने में सफल रही जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा।

कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकाक के रूप में लखनऊ के पास मजबूत सलामी जोड़ी है जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की थी। वेस्टइंडीज के इविन लुइस ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए जिससे लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल करके चेन्नई को हराया था। उसके पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है। युवा आयुष बडोनी ने छक्के मारने की अपनी क्षमता से इस आइपीएल में अभी तक अपनी छाप छोड़ी है और वह अपनी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। लखनऊ के पास क्रुणाल पांड्या और जैसन होल्डर जैसे बेहतरीन आलराउंडर हैं, लेकिन टीम के लिए मनीष पांडे की फार्म चिंता का विषय है।

गेंदबाजी में लखनऊ का दारोमदार आवेश खान, श्रीलंका के दुशमांता चमीरा, एंड्रयू टाई और रवि बिश्नोई पर टिका है। इन सभी को रन प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिए अधिक अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी। सनराइजर्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रायल्स से 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम में स्टार खिलाडि़यों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *