Wed. May 14th, 2025

एक्सरे मशीन का शुभारंभ:विधायक ने किया आभानेरी अस्पताल में सीबीसी व एक्सरे मशीन का शुभारंभ

बांदीकुई आभानेरी के नए राजकीय सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर पर रविवार को सीबीसी व एक्सरे मशीन शुरू हुई। विधायक जीआर खटाणा ने इन मशीनों का शुभारंभ किया। अब आभानेरी सहित 20 गांवों के लोगों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।आभानेरी में अभी नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुला हैं। यहां गत दिनों सीबीसी, डिजीटल एक्सरे, सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन आई थी। रविवार को विधायक जीआर खटाणा ने शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि आभानेरी में सीएचसी व इन मशीनों के शुरू होने से करीब 20 गांवों के लोगों को चिकिसा सेवाओं का फायदा मिलेगा। उन्हे जांच के लिए बांदीकुई व दौसा नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सीएचसी में विधायक कोष से दी गई एंबुलेंस सेवा भी जल्द चालू हो जाएगी। बजट में आभानेरी में उपतहसील खुलवाई गई है जो भी जल्दी चालू होगी। इसी प्रकार विधायक खटाणा ने पूंदरपाडा में नए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। पामाड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कपिल देव मीणा, आभानेरी सीएचसी प्रभारी डॉ.आशु गुर्जर, एमआरएस सदस्य नरेंद्र बैंसला, रामधन छावडी, सियाराम रलावता, जगदीश सैनी, डॉ.योगेंद्र सिंह, गोपाल सैनी, रामसिंह महाना, डॉ.सुखदेव दायमा, मुकेश माल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *