Sat. Nov 9th, 2024

बल्लेबाजों के उड़ा रहा होश, विकेट लेने के मामले में टाप पर चल रहा ये धुरंधर

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। इस सीजन में अब हुए मैचों की बात करें तो यहां कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया है तो कुछ 128 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर होड़ मची हुई है।

वर्तमान में इस सूची में वो गेंदबाज टाप पर है जिसे मेगा आक्शन के पहले दिन खरीददार तक नहीं मिला था। कोलकाता की तरफ से खेल रहे उमेश यादव 3 मैचों में 8 विकेटों के साथ लीड कर रहे हैं। इसमें से 4 विकेट तो उन्होंने एक ही मैच में हासिल किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान पहुंच गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने आइपीएल में करियर की बेस्ट गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। अब वे 7 विकेटों के साथ उमेश यादव के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर भी एक भारतीय गेंदबाज ही है। राहुल चाहर 6 विकेटों के साथ इस नंबर पर बने हुए हैं। चौथे नंबर पर राजस्थान के युजवेंद्र चहल 5 विकेटों के साथ बने हुए हैं

पांचवें और छठे नंबर पर क्रमश: मोहम्मद शमी और टिम साउदी हैं जिनके नाम 5-5 विकेट है। आरसीबी के स्पिन गेंदबाज वानिंदू हसरंगा 2 मैचों में 5 विकेट लेकर 7वें नंबर पर हैं। आठवें नंबर पर चेन्नई से डीजे ब्रावो 5 विकटों के साथ बने हुए हैं।

दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गुजरात के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन 2 मैचों में 4 विकेट लेकर 10वें नंबर पर हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में ये 4 विकेट लिए थे और टीम को दूसरी जीत दिलाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *